संविदा नर्स (GNM) भर्ती परीक्षा परीक्षा 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के द्वारा संविदा नर्स (GNM) भर्ती परीक्षा 2023, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) भर्ती परीक्षा परीक्षा 2023,

परीक्षा का नाम

1. संविदा नर्स (GNM) भर्ती परीक्षा 2023

03.02.2024 को सुबह 10:00 बजे से प्रातः 11:30 बजे है

Join

2.संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) भर्ती

03.02.2024 को दोपहर 03.00 बजे से अपरान्ह 04.30 बजे है

3.परीक्षा 2023 कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2023

04.02.2024 को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक है

Admit card केसे डाउनलोड करें

दिनांक 27.01.2024 से “प्रोविजनल ई- प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in अथवा स्वयं की SSO ID से शीघ्र डाउनलोड कर लें।

Rajasthan State Recruitement Portal” (WhatsApp number 9461062046) से भी डाउनलोड / रिसीव कर सकते है।

Admit card का सीधा लिंक इसी साइड पर लगा दिया जाएगा

परीक्षार्थी की केन्द्र पर पहचान एवं तलाशी

1.अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 12 घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें ताकि तलाशी के उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें।

2.परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 1 घंटे पूर्व तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी।

3.ठीक 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जायेगा एवं इसके पश्चात किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें।

4.प्रवेश पत्र, एक मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित की जावेगी,

5.परीक्षा केन्द्र में फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी (Frisking Agency/ Biomatrics Device) से Face Recognition हो जाने एवं सतर्कता दल द्वारा जाँच के उपरान्त ही आपको प्रवेश दिया जायेगा

6.घड़ी पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी,

7.परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री / पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/पैड / गत्ता, पैनड्राइव, रबर, लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन एवं पेजर, अन्य किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा

Dress code

1. कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहन कर नहीं आयें। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब याली गर्म जर्सी/स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हों, पहनकर आयें। शर्ट में किसी तरह का बैज आदि नहीं लगा हो या ऐसे कपड़े जिसमें आपत्तिजनक सामग्री आदि छुपाये जाने की संभावना हो, पहनकर नहीं आयें। महिलायें अपने बालों में रबर बैण्ड या साधारण किस्म की हेयरपिन लगा कर आ सकती हैं।

2.समस्त परीक्षार्थी मास्क भी आवश्यक रूप से पहनकर आयें।

3.परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी

4. परीक्षार्थियों को लाख / कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूड़ियां,कान की बाली (Earring), अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी।

5. परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा / ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। जूते, सैण्डल एवं मोजे छोटे टखनों(Ankle) तक के पहनकर आ सकते है।

बोर्ड की official notification download करने के लिए नीचे दिए गए dawnload पर click करे।

Leave a Comment