Bihar Lekhpal Sahayak IT vacancy 2024 for 6570 posts

Bihar Lekhpal Sahayak Vacancy:बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी, पंचायत राज विभाग, बिहार सरकार द्वारा 6570 पदो पर लेखपाल सहायक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है पात्र और योग्य अबियर्थी लेखपाल सहायक भर्ती 2024 में आवेदन कर सकते है

पंचायती राज विभाग की तरफ से लेखपाल सहायक IT के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है यह उन अबियर्थी के लिए अच्छा अवसर है जो पंचायती राज विभाग में नौकरी करना चाहते है

Join

Lekhpal Sahayak IT Recruitment Important Dates

बिहार पंचायती राज विभाग के द्वारा लेखपाल सहायक भर्ती का संक्षिप्त सूचना (Short Notice) 17 march 2024 को जारी कर दिया है और इस भर्ती परीक्षा का विस्तृत अधिसूचना ( Detailed Notification ) 12 अप्रैल 2024 को जारी किया जाएगा। इसके साथ ही लेखपाल सहायक भर्ती के लिए आवेदन फार्म दिनांक 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो जायेगे और इसमें आवेदन करने के अन्तिम दिनांक 14 मई 2024 तय की गई है

Join our telegram family click here..

Lekhpal Sahayak Recruitment Exam 2024 Application Fee

बिहार पंचायती राज विभाग की इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया । कोई भी अभ्यर्थी इस भर्ती में निशुल्क में आवेदन कर सकता है।

Lekhpal Sahayak IT Recruitment age criteria

लेखपाल सहायक आईटी भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तक रखी गई है आयु की गणना को 1 जुलाई 2024 के हिसाब से किया जाएगा

Bihar Lekhpal Sahayak IT Recruitment 2024 Education qualification

बिहार पंचायत राज विभाग की लेखपाल सहायक आईटी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Com/M.Com/CA Inter पास होना चाहिए,

Note: CA inter शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी

Lekhpal Sahayak bharti 2024 selection process

लेखपाल सहायक आई.टी भर्ती इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन के लिए लिखित परीक्षा अयोजित करवाई जाएगी । उसके बाद अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किए जायेगे । फिर अभ्यर्थियों का मेडिकल किया जाएगा । इस प्रक्रिया के आधार पर लेखपाल सहायक आई.टी भर्ती में चयन किया जाएगा।

ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड:Bihar-Gram-Swaraj-Yojana-Notification-2024-PDF

Apply online  click here

How to apply Lekhpal Sahayak IT Recruitment 2024

Step 1. सबसे पहले आप पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करके उसके होम पेज पर जाइए।

Step 2. वेबसाइट के मुख्य पेज पर ही आपको लेखपाल सहायक आईटी भर्ती का एक नोटिफिकेशन मिलेगा आप इसे क्लिक करे।

Step 3. क्लिक करने से आप नए पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको आवेदन पत्र भरना है।

Step 4. सारी जानकारी सही तरह से भरने के बाद आपको सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट एक-एक करके अपलोड करे।

Step 4. उसके बाद आप लेखपाल सहायक भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस का भुगतान करके सबमिट कर दीजिए।

Step 5. अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो गया है जिसकी आपको एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लेना है।

More govt Jobs here 2024

RRB railway technician 2024 : notification,requirement, selection

Jharkhand High Court : typist and stenographer 2024

BSF Air Wing and Engineering Recruitment 2024: Check Eligibility, notification 

dsssb delhi subordinate services selection board 2024:1499 posts

Rajasthan Safai Karmchari Bharti Pariksha [24797]

Leave a Comment