delhi subordinate services selection board (DSSSB) द्वारा 1499 पदो पर नोटीफिकेशन 7 मार्च 2024 को जारी कर दिया है जिसमे पशु चिकित्सा और पशुधन निरीक्षक, असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर, PGT (पोस्ट ग्रेजुवेशन टीचर) स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’ और अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है जो भी अबियार्थी delhi subordinate services selection board के लिए यह एक अच्छा अवसर है
delhi subordinate services selection board (DSSSB) 2024 के आवदेन की दिनांक
DSSSB भर्ती 2024 नोटीफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च 2024 से शुरू हो जाएगी । अबियार्थी 17 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं उसके बाद आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा।
जो भी अबियार्थी इस DSSSB भर्ती परीक्षा 2024 में आवेदन कर रहे है वे निरन्तर आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in में अपडेट रहे ।
Age criteria for DSSSB भर्ती परीक्षा 2024
delhi subordinate services selection board (DSSSB) के निकाली गई भर्ती परीक्षा में अधिकाश भर्तीयो में age 18-27 और 18-35 रखी गई है । अभियार्थी फार्म भरने से पहले एक बार DSSSB का ऑफिशल नोटिफिकेशन जरुर पढ़े।
DSSSB भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन dawnload करने के लिए download button पर click करे
शैक्षणिक योग्यता DSSSB भर्ती परीक्षा 2024
delhi subordinate services selection board (DSSSB) द्वारा 1499 पदो पर कई पोस्ट निकली गई इसलिए सभी के लिए योग्यता अलग रखी गई है। अबियार्थी आवेदन करने से पहले DSSSB भर्ती परीक्षा 2024 में पोस्ट के अनुसार योग्यता जांच ले
delhi subordinate services selection board(DSSSB) द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन dawnload करने के लिए download button पर click करे
DSSSB भर्ती परीक्षा 2024 का आवेदन शुल्क
delhi subordinate services selection board(DSSSB) ने निकली गई विभिन्न पदो की भर्ती में आवेदन शुल्क इस तरह रखा गया है
- अनआरक्षित / सामान्य – 100 ₹
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी पूर्व सैनिक कैटेगरी- 0₹
How to apply DSSSB में कैसे अप्लाई करें
- DSSSB की ऑफिशल वेबसाईट पर जाए https://dsssb.delhi.gov.in
- Current Vacancies” पर जाएं और relevant notification. पर क्लिक करें।
- eligibility criteria और job requirements को समझने के लिए विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें।
- “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें और पोर्टल पर अपना register करे
- 5: accurate details के साथ आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- 6 if you applicable तो application fee का ऑनलाइन भुगतान करें और deadline से पहले फॉर्म जमा करें।
- आवेदन पत्र का 1 ज़ेरॉक्स अपने पास रखें।