Rajasthan PTET 2024 notification out check eligibility

Rajasthan PTET 2024 Notification out now: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा अयोजित PTET के अंतर्गत राजस्थान PTI 2024 और ba.bed,b.sc.bed परिक्षा को अयोजित करा रही ही जिनका नोटीफिकेशन 5 मार्च 2024 को जारी कर दिया है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 6 मार्च 2024 से कर सकते है । इच्छुक और योग्य अबियार्थी इसके फार्म भर सकते है

राजस्थान पीटीईटी 2 वर्ष की मास्टर डिग्री/ पाठ्यक्रम है जो की ग्रेजुवेशन के बाद कर सकते है

B.A B.Ed ओर B.Sc B.Ed 4 वर्ष की एक दोहरी स्नातक डिग्री है (B.Ed or B.Sc B.Ed is an undergraduate dual degree that provides students) जो छात्रों को विभिन्न विषयों का व्यापक ज्ञान प्रदान करती है जिसके लिए 12th पास अभ्यर्थी फार्म भर सकते है

PTET Exam Overview

OrganizedVardhman Mahavir Open University Kota
RecruitmentPTI , BA B.Ed or B.Sc B.Ed
Notification Release Date5 March 2024
Application forms starting date6 March 2024
Application form last date 31 March 2024
Rajasthan PTET exam date 9th June 2024
Apply from modeonline
Exam ModeOffline
Official Website ptetvmou2024.com
Notificationclick here

Rajasthan PTET exam 2024 Important dates

  • राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2024 के ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च 2024 से शुरू हो गए है
  • और इसकी आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च 2024 तय की गई हैं।
  • राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2024 की परिक्षा 9 जून 2024 को आयोजित की जा रही है

Application fee of Rajasthan PTET exam 2024

  • राजस्थान पीटीईटी एग्जाम के लिए आवेदन शुल्क लिए 500 ₹ रखा गया है।
  • अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान 31 मार्च 2024 तय की गई है

Education Qulification criteria

  • अभ्यर्थी द्वारा किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण अवश्य की हो ।1
  • सामान्य वर्ग और आर्थिक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के ग्रेजुएट में या पोस्ट ग्रेजएट में न्यूनतम (minimum) 50% अंक होना चाहिए
  • एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग और विधवा, तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों को ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजएट में न्यूनतम 45% अंक होना चहिए
  • अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा पास होना अनिवार्य है।
  • सामान्य श्रेणी और आर्थिक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के हेतु न्यूनतम (minimum) 50% अंक होना चाहिए है।
  • एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग तथा विधवा, तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45% अंक होना अनिवार्य है
  • Questions type : MCQ
  • Time : 3 hours
  • Namber of questions : 200
  • Total marks : 600
Subjects QuestionsMarks
1. Mental Ability50 questions 150 marks
2. Teaching Attitude and Aptitude Test50 questions 150 marks
3. General Awareness50 questions 150 marks
4. Language Proficiency (English or Hindi) 50 questions 150 marks
Total200 Questions 600 Marks

Important Points

1. Each question will be of 3 marks

Join

2. लेकिन टीचिंग एटीट्यूड एंड एप्टीट्यूड सेक्शन में प्रश्न का अंक भार 3, 2, 1, 0 इस तरह होगा।

3. Rajasthan PTET 2024 पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा उपलब्ध होगा

4. राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2024 में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जायेगी

5. राजस्थान पीटीईटी 2024 परिक्षा में 1 पेपर होगा जिसमे 4 भाग होंगे प्रत्येक भाग में 50 प्रश्न होंगे तथा इस तरह कुल 200 प्रश्र होगे

Namber of Questions

1.मेन्टल एबिलिटी:

मानसिक योग्यता क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगेहों गे

2.टीचिंग एटीट्यूड एण्ड एप्टीट्यूड टेस्ट:

कुल 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे

3. लेंग्विलें ज प्रोफिशियेन्सी (हिन्दी अथवा अंग्रेजी):

कुल 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे

जनरल अवेयरनेस:

कुल 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे

Rajasthan ptet 2024 Required Documents

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • स्नातक की 1 year, 2 year, 3 year एवं स्नातकोत्तर की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र / ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र/ ABC ID
  • मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेच

More govt Jobs

2. Bihar Lekhpal Sahayak IT Recruitment 2024

3. dsssb delhi subordinate services selection board 2024:1499 posts

Leave a Comment