Rajasthan Safai Karmchari Bharti Pariksha for 24797 posts

राजस्थान स्वायत शासन विभाग के अंतर्गत राज्य की 186नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के 24797 पदों पर राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती का नोटिफिकेशन हो गया है राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती परीक्षा के फार्म अधिकारी वेबसाइट 4 मार्च 2024 से शुरू हो गए है इच्छुक अभ्यर्थी फार्म भर सकते है

Important dates

  • अधिसूचना जारी – 1 मार्च 2024
  • आवेदन शुरू – 4 मार्च 2024
  • आवेदन की अंतिम दिनाक – 24 मार्च 2024
  • आवेदन फार्म में संशोधन दिनाक – 27 मार्च से 2 अप्रैल 2024
  • सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती परीक्षा लगभग 3 माह बाद अयोजित होगी

Apply fee

सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती परीक्षा 2024 हेतु आवेदक शुल्क इस तरह रखा गया है

  • सामान्य वर्ग – 600 ₹
  • राजस्थान के सभीे आरक्षित वर्ग -400 ₹
  • दिव्यांगजन – 400 ₹

नोट: आवेदन फॉर्म में संशोधन हेतु शुल्क -100 ₹

Age criteria

  • आयु सीमा 18 से 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों के पुरुषों को अधिकतम आयु सीमा 5 वर्ष में छूट दी गई
  • सामान्य वर्ग की महिलाओ लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है
  • आरक्षित वर्गों की महिलाओ को अधिकतम आयु सीमा 10 वर्ष में छूट दी गई
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, OBC, MBC, ST, SC एवं सहरिया वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती पद हेतु योग्यता:-

अनुभव प्रमाण पत्र – अभ्यर्थी को राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केन्द्र अथवा राज्य के किसी भी विभाग, केन्द्र अथवा राज्य सरकार के आदेश द्वारा संस्थापित, स्वायत्तशा षी संस्था / अर्ध सरकारी संस्थान में संवेदकों,कों प्लेसमेन्ट एजेन्सियों या निजी संस्थान स्कूलों,लों कॉलेजों,जों हॉस्पिटलों,लों होटलों,लों फैक्टरियों या घर, दुकानों,नों मॉल या कोई अन्यत्र स्थानों पर नियमित रूप से सफाई कार्य करने का न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम दिनांक तक आवश्यक है

Join

Reserved seats

  • सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती पद हेतु महिलाओं हेतु आरक्षित पदों में 8 प्रतिशत पद विधवा एवं 2 प्रतिशत परित्यक्ता (तलाकशुदा महिला) महिलाओं के लिए आरक्षित है। यदि पर्याप्त विधवा अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होती है तो विधवा के लिए आरक्षित पद को उसी श्रेणी की परित्यक्ता (तलाकशुदा महिला) से भरा जायेगा
  • अति पिछड़ा वर्ग में शामिल जातियों (नॉन क्रीमीलेयर) को 05 प्रतिशत आरक्षण देय है
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देय है
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अत्ति पिछड़ा वर्ग के केवल वे ही आवेदक पात्र होंगे जिन्होंने शुल्क के अतिरिक्त आरक्षित श्रेणी के लिये देय किसी अन्य रियायत का लाभ नहीं उठाया है।

नोट: अभ्यर्थी केवल एक फार्म भर सकते है

नोट: रिक्त पदों की संख्या से 3 X गुना पात्र अभ्यर्थि यों का चयन किया जाएगा अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षा (मूल्यांकन) आयोजित किया जाएगा

नोट: प्रायोगिक परीक्षा के दौरान सफाई संबंधी कार्य जैसे रोड़ स्वीपिंग, नालों की सफाई आदि कार्य कराए जाएंगे।

वेतन

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती परीक्षा का 7th वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-1 निर्धारित किया गया है ₹18,000 से ₹56,900/-

आवदेन कैसे करे

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2024 के ऑनलाइन आवेदन ई-मित्र या अभ्यर्थी स्वयं SSO Portal के माध्यम से कर सकते हैं। आधिकारी वेबसाइट https://lsg.urban.rajasthan.gov.in/ में जाकर भर सकते है

Download notification for more details

आवश्यक दतावेक

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड

Leave a Comment